पंजाब के जिला पठानकोट कैंट में अधिकतर स्कूल बंद किए गए है। दरअसल, सेना ने 3 संदिग्ध देखे है, जिसके बाद पठानकोट कैंट के स्कूलों को बंद करवा दिया है।
बता दें कि 29-30 अप्रेल को पठानकोट के सरहदी इलाके में 2-3 संदिग्ध देखे गए थे, जिसके बाद आर्मी द्वारा सर्च ऑपरेशन किया गया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ लेकिन आज कैंट एरिया के अधिकतर सभी स्कूलों को सेना ने बंद करवा दिया है। फिलहाल सेना द्वारा पठानकोट में हाई अलर्ट कर तालाशी अभियान किया जा रहा है।
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी सैन्य प्रतिष्ठानों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि सभी सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले की ओर इशारा करने वाले इनपुट के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया था। संदिग्ध खतरे के इनपुट को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा उपायों को देखते हुए सेना के प्रतिष्ठानों के अंदर मौजूद सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू, कठुआ, सांबा और पठानकोट में हर सैन्य प्रतिष्ठान उच्चतम स्तर पर अलर्ट पर है।