भोआ से पूर्व कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल के घर, फार्म हाउस और क्रेशर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। पूर्व विधायक जोगिंदर पाल के कई करीबी रिश्तेदारों के घरों में भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।
पठानकोट के हल्का भोआ से पूर्व कांग्रेसी विधायक जोगिंदर पाल के घर, फार्म हाउस ओर क्रशर पर शुक्रवार को इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी। पूर्व विधायक जोगिंदर पाल के कई नजदीकियों के घरों में भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।
पूर्व विधायक जोगिंदर पाल अपने कार्यकाल दौरान अक्सर सुर्खियों में रहते थे। अपने कार्यकाल के दौरान जमा की गई आय और उसके सोर्सेस को लेकर पिछले लंबे समय से इनकम टैक्स विभाग की निगाह पूर्व विधायक पर थी। इसी के चलते शुक्रवार को जोगिंदर पाल के घर सुजानपुर में इनकम टैक्स टीम ने दबिश दी। इसके अलावा उनके क्रशर, फार्म हाउस पर भी टीम पहुंची है। पठानकोट जिले में उनके कई नजदीकी लोगो पर भी टीम ने छापामारी की है।
अवैध माइनिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं जोगिंदर पाल
इससे पहले पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को पुलिस अवैध माइनिंग के आरोप में भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया था। उस समय स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर जोगिंदर पाल को गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज अमृतसर से पीजीआई रेफर किया गया था।