पंजाब में टीचर्स डे पर कच्चे अध्यापकों को बड़ा तोहफा मिला है। पंजाब में जल्द 8,736 अध्यापक रेगुलर होंगे। श्री आनंदपुर साहिब में समागम के दौरान CM भगवंत मान ने यह ऐलान किया।
पंजाब में टीचर्स डे पर कच्चे अध्यापकों को बड़ा तोहफा मिला है। पंजाब में जल्द 8,736 अध्यापक रेगुलर होंगे। श्री आनंदपुर साहिब में समागम के दौरान CM भगवंत मान ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इसमें 5,442 एजुकेशन प्रोवाइडर, 1,130 इनक्लूसिव एजुकेशन वालंटियर सीधे पक्के किए जाएंगे। इनके अलावा ट्रांसपेरेंट पॉलिसी के अधीन आए 1,639 और बोर्ड के तहत आए 525 अध्यापक भी पक्के किए जाएंगे। मान ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में इस पर फैसला हो गया है। मान ने कहा कि जल्द ही बोर्ड और कार्पोरेशन के कर्मचारियों का भी नंबर आएगा।
CM बोले- टीचर्स को बहुत मुश्किलें होती हैं
मान ने कहा कि मैं स्वर्गीय मास्टर मोहिंदर सिंह जी का बेटा हूं। 6वीं से लेकर 8वीं तक मैंने उसी स्कूल में पढ़ाई की, जहां मेरे पिता हेडमास्टर थे। टीचर्स के लिए बड़ी मुश्किल है क्योंकि उनकी ड्यूटी कभी वोटिंग, कभी कोरोना में तो कभी कहीं लगा दी जाती है।