पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से जारी है। वहीं इस बीच पठानकोट के वार्ड नंबर 16 के बूथ नंबर 24, 25, 26 पर बीजेपी और कांग्रेसी वर्करों में तीखी नोकझोंक हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही भाजपा उम्मीदवार अश्वनी शर्मा मौके पर पहुंचे, जिनकी काउंसलर के पति धर्मपाल पप्पू के साथ बहसबाजी हो गई। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पठानकोट में विधानसभा हलका भोआ पठानकोट और सुजानपुर में दोपहर 1 बजे तक कुल 28.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है।