लजीज खाना, स्विमिंग पूल और बेहतरीन साउंड सिस्टम लोगों का लुभा रहा मनः दीपक सलवान, उज्जवल महाजन
डिफेंस रोड स्थित विकटोरिया क्लब लोगों की पहली पसंद बन रहा है। इस क्लब में जो फैसलिटी लोगों को मिल रही है वह जम्मू और हिमाचल प्रदेश जैसे शहरों में भी लोगों को देखने को नहीं मिल रही है। यह क्लब सिर्फ पठानकोट में ही नहीं जम्मू व हिमाचल में भी काफी प्रसिद्ध हो रहा है। इस क्लब में सिर्फ अमीर ही नहीं बल्कि एक आम व्यक्ति भी यहां आकर इसका लुफत उठा सकता है। सबसे बड़ी खास बात इस क्लब की यह है कि इसमें कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं है।
………………………………
लजीज खाना बेहतरीन सांउड व स्विमिंग पूल ने लुभाया लोगों का मन
प्रबंधक दीपक सलवान व उज्जवल महाजन ने बताया कि विकटोरिया क्लब पांच ऐकड़ में फैला हुआ है और इतनी बड़ी जगह में कोई भी क्लब पूरे शहर व आस पास के ईलाके में नहीं है। इस क्लब में लोगों को लजीज खाना, बेहरीन साउंड सेटअप, स्विमिंग पूल, रेन वाटर डांस लोगों की पहली पसंद बन रहा है। इसमें स्विमिंग पूल, किडस पूल, विद प्रापर फिल्ट्रेशन प्लांट, जकूजी, स्ट्रीम बाथ जैसी फैसलिटी लोगों को मिल रही है। उन्होने कहा कि इस क्लब में एक हजार से अधिक लोगों की गैदरिंग की जा सकती है और लोग इस क्लब में किटी पार्टी, बर्थ-डे पार्टी, अंगेजमेंट पार्टी, प्राइवेट पार्टी, वैडिंग थीम पार्टिज की बुकिंग जारी है और यह वैन्यू लोगों को काफी लुभा रहा है। कहा कि इस क्लब में सभी प्रकार की फैसलिटी उपलब्घ है और इस पांच ऐकड़ के क्लब में तीन सौ के करीब गाड़ियों की पार्किंग भी मुहैया करवाई गई है। यहां पर मेहमानों को परांपरिक भोजन के साथ ही चाइनिज और कांटीनेंटल का स्वाद भी ले सकते है। कहा कि जम्मू और हिमाचल से लोग भी यहां आकर इस क्लब का लुफत उठा रहे है।