मैं वोट के लिए नहीं, कौम के लिए लड़ रहा हूं` हिंदुओं के खिलाफ `हेट स्पीच` में फंसे सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा, मुकदमा दर्ज
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा हिंदुओं के खिलाफ हेट स्पीच मामले में मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. राज्य के पूर्व डीजीपी मुस्तफा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहते दिख रहे हैं. अब पंजाब पुलिस ने मुस्तफा पर केस दर्ज कर लिया है. ये केस सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद दर्ज किया गया है.
वायरल वीडियो में मुस्तफा कहते नजर आते हैं, ‘अगर हिंदुओं को उनके जलसे के बराबर इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा.’ मुस्तफा मुस्लिम बहुल मलेरकोटला इलाके में अपनी पत्नी रजिया सुल्ताना के लिए वोट मांग रहे थे, उसी दौरान उन्होंने यह जहरीला बयान दिया. इस पर प्रदेश बीजेपी महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्तफा के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी.
मुस्तफा के बयान पर भाजपा ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक कांग्रेस पर धावा बोल दिया। राजनीतिक समीक्षक वीरेंद्र भारत ने बताया कि मुस्तफा के बयान से पंजाब के हिंदू खासे आहत हैं। इस मसले पर आम आदमी पार्टी भी बच-बच कर बयान दे रही है, जबकि भाजपा ने सीधा मोर्चा खोल दिया। इस वजह से भी कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
मुस्तफा का एक कथित वीडियो भाजपा नेताओं, संबित पात्रा एवं शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया. भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता इल्मी ने आरोप लगाया कि मुस्तफा ने अपने बयान में हिंदू शब्द का इस्तेमाल किया. प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्तफा के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग के पास उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी मुस्तफा की कथित टिप्पणी को लेकर उनकी निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के करीब राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.
बादल बोले- हार देख बौखलाई कांग्रेस
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई तो कांग्रेस घबरा गई है। इस वजह से ऐसी कोशिश की जा रही है।
भाजपा ने कहा- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दें जवाब
भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी और पंजाब महासचिव सुभाष शर्मा ने पूछा कि क्या यही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है। ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। कांग्रेस पंजाब में दंगे कराने पर क्यों आमादा हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इसका जवाब देना चाहिए। भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत की है।