पंजाब (Punjab) के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल (parkash singh badal) बुधवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वे दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना (ludhiana) में भर्ती कराया गया है। वे रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पिछले दो दिन से तेज बुखार, सर्दी और जुकाम था। डीएमसी में उनका रैपिड टेस्ट भी किया गया है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बादल के संपर्क में आए नेताओं काे ट्रेस करना बड़ी चुनाैती
शिअद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बादल के राजनीतिक सलाहकार महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि उनमें कोरोना के लक्ष्ण थे और उन्हें डीएमसी में लाया गया था। जहां टेस्ट में कोरोना पाजिटिव आए हैं। फिलहाल वह सामान्य है और किसी तरह की दिक्कत नहीं है। बादल के काेराेना पाजिटिव आने के बाद अकाली दल के चुनाव प्रचार अभियान में असर पड़ सकता है। बादल 95 साल की आयु में भी दिन-रात चुनाव प्रचार में डटे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के सामने बादल के संपर्क में आए नेताओं काे ट्रेस करना बड़ी चुनाैती हाेगी। प्रचार के दाैरान वह कई लाेगाें से मिले हैं।