पठानकोट जिले में कोरोना खतरनाक हो चुका है और अपना कहर दिखाने लगा है. रविवार को चार और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। तब से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 443 हो गई है और कोरोना संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए हैं. हाल के दिनों में, सिविल में 12 डॉक्टरों सहित 15 से अधिक कर्मचारियों ने कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। यानी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दरअसल करीब चार-पांच महीने बाद इस महामारी ने लोगों को फिर मौत के कगार पर धकेलना शुरू कर दिया है.
सिविल सर्जन डॉ. रुबिन्दर कौर ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी को हल्के में न लें और कोविड के नियमों का पालन करें। ताकि जिले को जल्द से जल्द करोना मुक्त बनाया जा सके। एक कोरोना की आज मौत हो गई है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग जनता को सचेत करे और उनके परिवारों को इस विपदा से बचाए। वहीं, 260 और मरीजों को कोविड नियमानुसार ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1497 बताई गई है। यह गंभीर चिंता का विषय है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 22029 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जबकि 20089 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 443 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है
