पंजाब विधानसभा चुनाव करीब हैं, इसी बीच इन चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ज़राए के हवाले से खबर है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. सीएम (Charanjit Singh Channi) चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) चमकौर साहिब और आदमपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
चुनाव आयोग पांच राज्यों में विभानसभा चुनावों का ऐलान कर चुका है. आयोग के मुताबिक पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग की जाएगी. जान लें कि पंजाब में ये चुनाव एक चरण में होगा. बताया जा रहा है कि कल कांग्रेस विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है
कांग्रेस के पांच सांसद भी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं कल पंजाब की CEC की वर्चुअल बैठक भी होगी और 80 सीटों की पहली और 60 सीटों की दूसरी लिस्ट आएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव।
