चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 15 जनवरी तक कोई भी राजनीतिक पार्टी न तो रोड शो कर सकेगी और न ही कोई रैली। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियां केवल वर्चुअल मीटिंग ही कर सकेंगी। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी होगी उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा। यह बात जिला मजिस्ट्रेट संयम अग्रवाल ने रविवार को कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
अखबारों, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने से पहले से डीपीआरओ से लेनी होगी मंजूरी
– पेड न्यूज पर भी रहेगी चुनाव आयोग की पैनी नजर, उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा खर्च
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए पांच जनवरी को वोटर सूची फाइनल करके राजनीतिक पार्टियों को सौंपी जा चुकी है। 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना इस बार 6129 अधिक मतदाताओं को वोट करने का मौका मिलेगा। पिछले चुनाव के दौरान जिले की तीन विधान सभा सीटों के अधीन कुल 494740 मतदाता थे जबकि इस बार जिले में 590019 मतदाता हैं।
जारी की गई फाइनल वोटर सूची

