कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार और अपनी पार्टी को चुनौती दी है कि वह या तो बेअदबी कांड में समझौता करने वाले दो अफसरों को चुन ले या प्रदेश कांग्रेस के प्रधान को। सिद्धू ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए। पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल 21 को बहबल कलां गोलीकांड को लेकर बनी एसआइटी की रिपोर्ट को खारिज कर नई एसआइटी बनाने और 6 माह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के लिए कहा था। 7 मई को नई एसआइटी बनाई गई थी। 6 माह 1 दिन का समय बीत गया है। एसआइटी की रिपोर्ट कहां है?
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पंजाब भवन में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सिद्धू ने बेअदबी और नशे के मुद्दे को लेकर एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए। इस दौरान भी सिद्धू एजी व डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चन्नी सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आएं। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने जांच रद्द की। यह दोनों मामले कोटकपूरा फायरिंग से जुड़े थे। हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि 6 महीने के अंदर नई एसआईटी बनाकर पेश की जाए और जांच पूरी हो। मई में नई एसआईटी बनी। आज 6 महीने हो गए हैं सरकार बताएं जांच कहां है? उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सुमेध सिंह सैनी को ब्लैंकेट बेल किसने दी? क्या ब्लैंकेट बेल को खत्म करने के लिए कुछ हुआ? मैं नहीं अब पूरा पंजाब सवाल कर रहा है। सवाल तकनीकी तौर पर नियुक्ति का नहीं, नैतिकता का है।

दोषियों की ढाल बन गई पंजाब सरकार
सिद्धू ने एसटीएफ जांच को लेकर भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की रिपोर्ट खोलने से सरकार को कौन रोक रहा है। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट दी हुई है, फिर सरकार को किसका डर है जो अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने न्याय देना था, लेकिन वह दोषियों की ढाल बन गई है। कई बार कमजोर कड़ी पूरा केस खराब कर देती है। उन्होंने सीएम चन्नी को दो टूक कहा कि या तो वह कंप्रोमाइजिंग अफसर चुने या पंजाब कांग्रेस प्रधान।
पंजाब के मसले हल करने के लिए रोड मैप की जरुरत
उन्होंने कहा कि बेशक पंजाब में तेल की कीमतें थोड़ी कम हुई है, लेकिन क्या अगले 5 सालों तक यह फैसला लागू रहेगा। मैंने जब बिजली सस्ती हुई तो उस फैसले की तारीफ की थी, लेकिन पेट्रोल -डीजल पर सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के मसले हल करने के लिए रोड मैप की जरुरत है।
