एडिटर इन चीफ/ ब्यूरो चीफ / दीपक सलवान
रामा ड्रामाटिक क्लब तालाब काली माता मंदिर द्वारा अध्यक्ष शम्मी चौधरी की अध्यक्षता में रामलीला की छठी नाइट का आयोजन
रामा ड्रामाटिक क्लब तालाब काली माता मंदिर द्वारा अध्यक्ष शम्मी चौधरी की अध्यक्षता में रामलीला की छठी नाइट का आयोजन किया गया। विशेष मेहमान के तौर पर कारपोरेटर नितिन महाजन लाड़ी उपस्थित हुए। डायरेक्टर प्रदीप महेन्द्रू, महासचिव रोमी वडैहरा, कैशियर अशोक रैना, सरपरस्त मास्टर मोहन लाल, सीनियर उपप्रधान शक्ति चौधरी एवं विनय जोशी, सह निर्देशक नरेश शर्मा व पंकज माला ने बताया कि छठी नाइट में प्रभु राम का 14 साल वनवास का सुनते ही भाई भरत, शत्रुघ्न तुरंत अयोध्या लौटे। अपनी मां कैकयी को खरी खोटी सुनाकर प्रभु राम, सीता माता एवं भाई लक्ष्मण को साथ के गांव में मिलने गए। सीन बहुत ही भावुकता भरा रहा। माता कैकयी का किरदार डाक्टर पंकज माला, प्रभु राम का किरदार अभिषेक शर्मा, लक्ष्मण का किरदार आशीष शर्मा व सीता का किरदार निशा चंडेल द्वारा निभाया। रामलीला की छठी नाइट में रावण की बहन शूर्पनखा का लक्षण द्वारा नाक काटने और रावण द्वारा इस घटना को लेकर प्रभु राम व लक्ष्मण से बदला लेने की योजना बनाने के दृश्य भी दिखाए गए। अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राजीव महाजन, संदीप महाजन (एसके टेंट), दीपक सलवान,जगदीप सिंह दीपू, कंवर दीप सिंह मनु, डा. पुनीत शर्मा, ललित विज, प्रेस सचिव डा. मनु शर्मा , तरसेम शर्मा, सह निर्देशक पंकज माला व जीवन वढेरा, निशा चंडेल, विकास, अभिनव शर्मा, आशीष शर्मा, संजीव बक्शी, रणबीर बक्शी, करण सिंह, रूपलाल पठानिया, प्रवीण रांझा, रोहित ओहरी, मानव बसीन मनी, डिप्लू, रामा खुश दिल, राजू, माइकल, रणबीर बक्शी, पिटू वढेरा, स्टोर कीपर लाड़ी उपस्थित थे।

