पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री (New CM) के नाम का ऐलान हो गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब की कमान संभालेंगे.
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों की सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है. कुछ देर पहले ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी थी कि पर्यवेक्षकों की विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी शाम 6.30 बजे राज्पाल से मुलाकात करने के लिए जाएंगे. माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से सोमवार (20 सितंबर) को मुलाकात करने के लिए वक्त मांग सकते हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने की जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके दी. कुछ देर पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई.पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?
चरणजीत सिंह चन्नी राज्य की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. वह दलित समुदाय से आते हैं. चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी रहे हैं.
रंधावा का पत्ता कटा, चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नये मुख्यमंत्री
पंजाब के संभावित मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का पत्ता कट गया है. चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नये चीफ मिनिस्टर होंगे.

