कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarindar Singh) के इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद शुरू हुई विधायक दल की बैठक (CLP Meeting) अब खत्म हो गई है. इस बैठक में पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाना था. नए सीएम की रेस में अभी तक सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन अब इस रेस में नया नाम शामिल हो गया. विधायक दल की बैठक में ज्यादातर विधायकों की सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) को पंजाब का नया सीएम बनाने की मांग की.
नवजोत सिंह सिद्धू भी रेस में आगे
इन तमाम नेताओं के मुख्यमंत्री की रेस में नाम होने के साथ-साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम बतौर मुख्यमंत्री चर्चा में है. हालांकि सूत्रों का कहना है 2022 में होने वाला विधान सभा का चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू को बतौर मुख्यमंत्री का चेहरा रखकर लड़ने की तैयारी की जा रही है. पंजाब सरकार ने कभी मंत्री रही एक वरिष्ठ महिला नेता का कहना है ऐसे में एक संभावना यह भी बन रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. पंजाब में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज ही नए सीएम के नाम की घोषणा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
हिंदू चेहरे पर कांग्रेस लगाएगी दांव?
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के लिए पंजाब में नए सीएम का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। हालांकि नए सीएम के चेहरे के रूप में कांग्रेस के पास तीन विकल्प है। अगर पंजाब में कांग्रेस हिंदू चेहरे के फॉर्मूले पर काम करेगी तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा अगर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा भी हो रही हैं, हालांकि उनकी तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।