पठानकोट के सराईं मोहल्ला में आज दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने बीती रात उसको जन्म दे दुनिया दिखाने वाली मां की हत्या कर दी |मृतक कैलाश रानी की 5 बेटियां और यह इकलौता बैठा था | बताया जा रहा है कि घर में अक्सर बेटा अपनी मां के साथ मारपीट करता था और बीती रात इसी झगड़े के चलते आरोपी ने अपनी मां को मौत के घर उतार दिया और मौके से फरार होने के लिए आर्मी एरिया में छलांग लगा दी | जहां दीवार पर लगी कटीली तारों की वजह से आरोपी गंभीर जख्मी हो गया | जिसे पठानकोट के सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा हालत गंभीर होने की वजह से उसे रैफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त युवक नशे का आदी बताया जा रहा है, वहीं युवक द्वारा अपने आपको भी चाकू मारकर मरने की कोशिश की गई | कत्ल की वारदात का पता चलने पर घटना स्थल पर तुरंत पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की | पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट भेज दिया है |

इस संबंधी डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास ने बताया कि गत रात्रि करीब 2:30 बजे उक्त युवक ने गले में कैंची से वार करके अपनी मां का कत्ल कर दिया | इसके बाद जब आस-पड़ोस को लोगों को चिल्लाने की आवाज सुनकर पता चला तो उक्त आरोपी ने भागने की कोशिश की जोकि आर्मी की दीवार पर लगी कंटिली तारों पर जा गिरा और जख्मी हो गया | पुलिस द्वारा थाना डिवीजन नंबर-1 में 302 धारा के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है | उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी नशे का आदी है और बेरोजगार होने के चलते नशे की आपूर्ति हेतु अपनी मां से ही पैसे छीनता था तथा वारदात के समय भी उसने नशा किया हुआ था