शहर की 23 कॉलोनियों में रजिस्ट्रियों पर गमाडा ने रोक लगा दी है। गमाडा के आदेश पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय नायब तहसीलदार ने नगर परिषद के अधिकारियों से जमीनों का पूरा ब्यौरा मांग लिया है। नायब तहसीलदार पुनीत बंसल ने बताया कि 23 कॉलोनियों पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद के ईओ की ओर से एक पत्र जारी किया गया था। इसमें कॉलोनियों के नाम तो शामिल थे, लेकिन पत्र में जमीन का खसरा नंबर नहीं लिखा गया था, इसके बाद नगर परिषद के ईओ को पत्र लिखकर जमीनों का खसरा नंबर मांगा गया है, खसरा नंबर मिलते ही कॉलोनियों की रजिस्ट्रियों पर रोक लगा दी जाएगी।
एसोसिएशन ने कहा कि मामले में जांच के दौरान अधिकारी पक्षपात न करें। प्रधान सुखदेव चौधरी ने कहा कि तीन साल से किए जा रहे संघर्ष के बाद ये फैसला आया है। जीरकपुर, पीर मुछल्ला, गाजीपुर, नगला में 100 से अधिक अवैध कालोनियां बनी हुई हैं। यह कालोनियां नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी संदीप तिवारी के समय में हुए भ्रष्टाचार के चलते गलत दस्तावेजों के आधार पर पास हुई हैं। बहुत से डेवलपरों के पास लाइसेंस तक नहीं है।
जिन कालोनियों में रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई गई है उनमें से अधिकतर ऐसी हैं जिनमें लोग बसे हुए हैं। ऐसे में हजारों परिवार अब इन घरों के आगे किसी को नहीं बेच सकते हैं। ध्यान रहे कि मोहाली पुलिस ने अवैध कालोनियों के मामले में एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम भी बनाई है।
इन कालोनियों में लगी है रजिस्ट्रियों पर रोक
- गमाडा ने पीरमुछल्ला में मैट्रो टाउन
- सिंघपुरा में रायल सिटी
- किशनपुरा में एलआर होम्स
- गाजीपुर में क्रिस्टल होम्स
- भबात में वी सिटी व खुशहाल एनक्लेव
- गाजीपुर में मांउट कैलाश कालोनी
- भबात में कैपीटल शॉपिंग कांप्लेक्स
- स्वास्तिक विहार, बलटाना में रविंद्रा एनक्लेव
- गाजीपुर में मांउट कैलाश कालोनी, कृष्णा एनक्लेव
- पीर मोछल्ला की फ्रैंडस कालोनी, श्री श्याम रेजिडेंसी
- गाजीपुर की भांबरी एन्क्लेव
- भबात के जरनैल एनक्लेव, बरकत होम्स
- भबात की शंकर सिटी और हाईवे होम्स
- किशनपुरा ढकौली में राधे एनक्लेव और शुभ डेवलपर
- बलटाना में रविंद्रा एनक्लेव