पंजाब के गांवों में अब सारी ही सियासी पार्टियों का विरोध होने लग गया है। इसी कड़ी में नाभा के गांव कलेमाजरा पहुंचे मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। लोगों ने गाड़ी के आगे स्कूटर लगाकार उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद मंत्री धर्मसोत को गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा।
वहीं किसान जत्थेबंदियों ने नारेबाजी भी की। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल बन गया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत करवा कर मंत्री को गांव से बाहर निकाला।
किसानों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले किए वादे पूरे नहीं किए। आज भी किसानों को जहां रेगुलर बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही वहीं घर-घर नौकरी का वादा भी पूरा नहीं किया।