कोरोना महामारी को प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है, वहीं इस महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जोकि जिला निवासियों के लिए एक चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई आज कोरोना रिपोर्ट में 256 लोग पाजिटिव हो गए है,वहीं कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हुई है। वहीं 322 लोगों के कोरोना से रिकवर होने के उपरांत उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
Covid-19 report
21/05/2021
Till the day:-
Total Positive=16173
Total Discharge=13674
Total Active=02168
Total Death=0331
Today’s report:-
Positive=256
Discharge=322
Death=08