खत्री सभा पठानकोट का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में नगर निगम पठानकोट के नवनियुक्त मेयर पन्ना लाल भाटिया से उनके कार्यालय में मिला। जहां सभा सदस्यों की ओर से नवनियुक्त मेयर पन्ना लाल भाटिया को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभा की ओर से खत्री भवन के साथ लगते गंदे नाले की समस्या के हल हेतु निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग रखी गई। इस अवसर पर सरपरस्त सतीश महेन्द्रू एवं अध्यक्ष राजेश पुरी ने कहा कि पन्ना लाल भाटिया एक खत्री परिवार से है तथा हमेशा ही लोगों की सेवा के कार्यों में तत्पर रहें है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि पन्ना लाल भाटिया अपने कार्यकाल में पठानकोट को विकास की राह पर और आगे ले जाते हुए शहर को एक नया रूप देने में अपना योगदान देंगे। इससे पठानकोट वासियों को भी एहसास होगा कि उन्होंने एक अच्छी छवि, मेहनती एवं कार्यों को लगन के साथ पूरा करने वाले प्रतिनिधि को चुनकर मेयर की कुर्सी पर बैठाया है।
इस दौरान मेयर पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि लोगों से मिल रही शुभकामनाएं उनका और भी हौंसला बढ़ा रही है कि वह अपने पठानकोट को विकास की नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएं। उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि वह लोगों की सेवा एवं शहर के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने खत्री सभा द्वारा भवन के साथ लगते नाले की समस्या के समाधान हेतु जल्द कार्य को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सरपरस्त सतीश महेन्द्रू, फाउंडर सदस्य शक्ति मरवाहा, जिलाध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, एम्बैंसडर रमन हांडा, डायरेक्टर सुशील महेन्द्रू, सीनियर उपाध्यक्ष आर.के खन्ना,ज्वाइंट कैशियर जगदीश कोहली, प्रोजैक्ट चेयरमैन एन.पी धवन, उपाध्यक्ष नरेन्द्र वालिया, चरणजीत सिंह सिक्का, आशीष मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।