प्रदेश में 6 मई रात 12:00 बजे से में कोरोना कर्फ्यू लगेगा। इसी के साथ ही धारा 144 लागू कर दी जाएगी। पांच या इससे ज़्यादा लोग एक जगह इकठ्ठा नहीं होंगे। 16 मई तक सरकारी दफ्तर भी हिमाचल में बंद रहेंगे। कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। बाजार बंद रहेंगे।
भारत में कोरोना का कहर जारी है. देश कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू हैं. बावजूद इसके रोजाना दर्ज किये जाने वाले केस में कमी नजर नहीं आ रही है. बीते 10 दिन से ज्यादा समय से रोजाना 3-4 लाख के बीच मामले सामने आ रहे हैं और 3400-3500 लोगों की मौत हो रही है. राज्य सरकारों ने अपने हिसाब से पाबंदियों का ऐलान किया है. इन सबके बीच कोरोना के बढ़ते कहर के कारण हिमाचल प्रदेश में 6 मई की रात से 16 मई तक लॉकडाउन (HP Lockdown) जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. सरकार ने हालांकि इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया है. सरकार ने इसे कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) बताया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही है
सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में 6 मई से 16 मई तक सभी दफ्तर बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत रहेगी. इसके अलावा बिना नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के राज्य में किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ-साथ 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षार्थी बिना एग्जाम के ही प्रमोट किये जाएंगे.

