पठानकोट में कोरोना के 298 नए मामले आए सामने,7 की मौत
सेहत विभाग द्वारा जारी की गई आज की रिपोर्ट में जिला पठानकोट से 298 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 7 लोगों की मृत्यु हुई है। वही 239 लोगों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला पठानकोट में अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 1847 है।