तारागढ़ – आनंद / पुनीत —
सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब प्रान्त के सतत प्रयासों से इन विपरीत परिस्थितियों में भी विद्या भारती के सभी विद्यालय अपने महत्वपूर्ण पांचों घटकों (पूर्व छात्र, प्रबंध समिति, अभिभावक, अध्यापक एवं छात्र) को अपने साथ जोड़े रखने में सफल रहे हैं। इसी श्रृंखला में दिनांक 29,30 अप्रैल व 1मई 2021 को छात्र संवाद कार्यक्रम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया। सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 3 कड़ियों में चला, जिसकी पहली कड़ी में कक्षा चौथी से लेकर कक्षा छठी तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन कक्षा सातवीं से लेकर कक्षा 9वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया और तृतीय एवं अंतिम दिवस में कक्षा 10वीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी। विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा इस लाइव कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया गया।
सर्वहितकारी शिक्षा समिति के अध्यक्ष बातिश जी, विजय नड्डा जी (संगठन मंत्री, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र एवं पंजाब प्रांत), देशराज जी (महामंत्री, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र), अशोक बब्बर जी (प्रांत महामंत्री) विशेष रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में पहले दिन डॉ सोनिया, दूसरे दिन डॉ सचिन खुल्लर जी व तीसरे दिन विद्या भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप बेतकेकर ने बच्चों के साथ अपने विचार साझा किए एवं उनको इन विपरीत परिस्थितियों में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता द्वारा बच्चों को सरल व साधारण उदाहरण देकर अपने जीवन में सफलता पाने के कई सूत्र बताए गए।
यूट्यूब पर चल रहे इस सीधे प्रसारण में लगभग 8000 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन का संचालन पठानकोट के प्रधानाचार्यों ने किया।मंच संचालन ज्योति दीदी द्वारा किया गया एवं रीना जी ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कंचन दीदी द्वारा मुख्य वक्ता एवं अधिकारी गणों का परिचय करवाया गया। उपस्थित हुए सभी महानुभावों का धन्यवाद सुरेंद्र सिंह जी ने किया। सुखना मंत्र के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
