दीनानगर – आनंद / पुनीत —
प्रदेश में दोबारा से पैर पसार चुकी कोरोना महामारी के खिलाफ इस समय सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अलग-अलग टीमें बनाकर तथा बूथ स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज दीनानगर के बूथ नंबर 103 तथा 105 में विशेष रूप से टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें कुल 70 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगवाई गई। इस टीकाकरण कैंप में टीकाकरण को लेकर लोगों में पूरा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर बूथ लेवल ऑफिसर राजकुमार तथा राजेश महाजन ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह का तनाव ना पालें, बिल्कुल सहज होकर टीका लगवाएं। वैक्सीन हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को बाहरी खतरों से लड़ना सिखाती है और कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ने की ताकत पैदा करती है। टीका लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए तय निर्देशों का पालन करते रहें। इनमें मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, खांसने, छींकने के दौरान एहतियात बरतना निर्देश शामिल हैं। उन्होंने सभी से वैक्सीन संबंधी भ्रम छोड़कर कोविड वैक्सीन लगवाने का आवाह्न किया। मौके पर सेक्टर ऑफिसर प्रवीण कुमार विशेष तौर पर शामिल हुए।