दीनानगर – आनंद / पुनीत —
अपनी अधिकारिक मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के रिहायश के बाहर चल रहा आंगनवाड़ी वर्करों का धरना आज 11वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान कृष्णा कुमारी ने कहा कि जालंधर जिले में 26 अप्रैल को काले कपड़े पहनकर काला दिवस मनाया जाएगा। प्रधान हरजीत कौर ने बताया कि उनका धरना को 11 दिन हो चुके हैं, मगर अभी तक सरकार उनकी मांगों को लागू नहीं कर रही है। इस मौके पर अनूप कौर, सुरिंदर कौर, सुरजीत कौर, गीता, सतविंदर कौर, परमिंदर कौर, कुलदीप कौर आदि उपस्थित थे।