दीनानगर – आनंद / पुनीत —
भारत विकास परिषद दीनानगर की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्कूल झरोली को 6 पंखे तथा 6 एलईडी बल्ब भेंट किए गए। भारत विकास परिषद दीनानगर के प्रधान नरेश त्रिपाठी, महासचिव सुरेश मेहता, कोषाध्यक्ष संजीव महाजन, प्रदेश कन्वीनर मोहित अग्रवाल तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा का स्कूल के स्टाफ तथा कोर कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया। विनोद शर्मा ने भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों, संस्था के इतिहास तथा संस्था के उद्देश्यों के बारे में संक्षेप में बताया। स्कूल की हेड मास्टर की तरफ से परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा भेंट किए गए पंखे और एल.ई.डी बल्बों के लिए हार्दिक धन्यवाद किया गया। इस मौके पर पूर्व लेक्चरर मनोहर लाल, रीना मिन्हास, रजनी मिन्हास, सुमित महाजन, संदीप काटल, भूपेंद्र सिंह तथा जुगल किशोर मौजूद थे।
