30 अप्रैल तक स्कूल बंद होने के बावजूद विद्यार्थियों को बुलाया गया स्कूल
पंजाब में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से जहां एक तरफ पूरे राज्य में रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, वही 30 अप्रैल तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद आज पठानकोट में काठवाला पुल के नजदीक स्थित एक प्राइवेट स्कूल की ओर से पंजाब सरकार के इन आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई और सरकार की हिदायितों की उल्लंघना करते हुए स्कूल में विद्यार्थियों को बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रबंधकों की ओर से कुछ कक्षाओं के बच्चों की परीक्षाओं के चलते उन्हें स्कूल बुलाया गया था जबकि सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक स्कूलों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उक्त प्राइवेट स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को बुलाए जाने की शिकायत जब जिला प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी देखा कि स्कूल में विद्यार्थियों को बुलाया गया था।
इस संबंधी ड्यूटी ऑफिसर निर्मलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सरकार के आदेशों की एक प्राइवेट स्कूल द्वारा उल्लंघना की जा रही है और विद्यार्थियों को बुलाया गया है। जब उन्होंने मौके पर आकर देखो तो वहां पाया गया कि स्कूल द्वारा कोविड-19 के चलते जारी हिदायतों की उल्लंघना की जा रही है। जिसके चलते उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों को इस संबंधी अवगत करवाया गया है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा भी मौके पर आकर जांच की गई तथा उनके द्वारा भी विभाग को लिखित शिकायत भेजने संबंधी कहा गया है।