भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मंगलवार को कोविड (Covid) के 1.15 लाख नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, महाराष्ट्र में एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, तो दिल्ली में नए आंकड़ों ने भी रिकॉर्ड बनाया. कोरोना के खतरे को देखते हुए देश के 6 राज्यों ने अपने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया है. वहीं, रायपुर में 9 अप्रैल से 10 दिन के लिए फुल लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. आदेश के अनुसार, 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक पूरे शहर में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.
क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद?
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, लॉकडाउन के चलते शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही सभी शासकीय और अर्द्ध-शासकीय कार्यालय, बैंक आदि भी बंद रहेंगे. हालांकि इंडस्ट्रीज को ये छूट दी गई है कि यदि लेबर फैक्ट्री के अंदर ही रहती है तो उसका संचालन किया जा सकता है. इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के लिए कहा गया है.
इन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 2 हजार 821 मामले मिलने के बाद लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. इसमें कहा गया है कि 55 वर्ष से अधिक के कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) की अनुमति नहीं होगी. इस उम्र के लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाएगा और फिर सही होने तक वहीं इलाज किया जाएगा.