कोविड-19 की दूसरी व खतरनाक लहर को झेल रहा है। बीते दिन नए मामलों ने एक लाख के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया था। वहीं, कोरोना से बचने में वैक्सीन का उपयोग काफी महत्वपूर्ण बताया गया है, इसी के मद्देनजर काफी तेजी से देश में वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, देश में सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के आदेश नहीं हुए हैं।
इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए भी खोल देना चाहिए IMA ने कहा, ‘वर्तमान में, हम 45 वर्ष से ऊपर की आबादी का टीकाकरण कर रहे हैं।
रोग की दूसरी लहर के तेजी से प्रसार के मद्देनजर, हम सुझाव देते हैं कि हमारी टीकाकरण रणनीति को युद्ध स्तर पर तत्काल प्रभाव से तैयार करने की आवश्यकता है। हम कोविड टीकाकरण ड्राइव में निम्नलिखित सुझावों का अनुरोध करते हैं। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड टीकाकरण प्राप्त करने की अनुमति हो।