कोरोना को हराने हेतु लगवानी चाहिए कोविड वैक्सीन : नरेश अरोडा
डिस्ट्रिक्ट पठानकोट कैमिस्ट अवेयरनैस ग्रुप की ओर से स्थानीय अग्रवाल भवन में व्यापार मंडल के आर्गेनाइज सेक्रेटरी दपिन्द्र अरोड़ा की अध्यक्षता में निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर हलका विधायक अमित विज व ड्रग कंट्रोल अधिकारी भवलीन कौर व विशेषातिथि के तौर पर ऑल इंडिया संगठन मंत्री एल.आर.सोढ़ी, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सुनील महाजन, अध्यक्ष नरेश अरोड़ा, जिला प्रभारी भारत महाजन, चेयरमैन चाचा वेद प्रकाश, उपाध्यक्ष अमित नैय्यर ने शिरकत की। जिनका ग्रुप सदस्यों की ओर से बुके भेंट करके भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने रिबन काटकर कैंप का शुभारम्भ किया। अवेयरनैस ग्रुप द्वारा लगाए गए निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप में जहां नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी विशेष भूमिका निभाई।
वहीं कैंप में फिजियोथरैपी स्पैशलिस्ट डॉक्टर संजीव सलारिया ने अपने परिवार सहित ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई और अन्य लोगों को भी कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान नरेश अरोड़ा ने स्वयं भी कोविड वैक्सीन लगवाई और कहा कि कोरोना को हराने हेतु हर किसी को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए तथा पंजाब सरकार की गाइडलाइन की पूरी पालना करनी चाहिए। इस अवसर पर आर्गेनाइज सेक्रेटरी दपिन्द्र अरोड़ा व राजीव खोसला ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ावा होता जा रहा है, वहीं राज्य सरकार द्वारा लोगों को इस महामारी से बचाने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी के तहत राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों के चलते आज अवेयरनैस ग्रुप द्वारा निशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है और कैंप में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कैंप में पहुंचने वाले 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के पहचान पत्रों की जांच करने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 300 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन डोज लगाई गई है। इसके अलावा ग्रुप सदस्यों द्वारा लोगों से आह्वान किया गया कि वह इस महामारी से बचाव हेतु हमेशा अपने मुंह पर मास्क डालें, हाथों को बार-बार सैनेटाइज करें, एक दूसरे से हाथ न मिलाए, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें, दो गज की दूरी बनाकर रखें और यदि किसी व्यक्ति को लम्बे समय से खांसी एवं बुखार आ रहा है तो वह तुरंत अपने नजदीक के अस्पताल में चैकअप करवाएं ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके।
इस मौके पर राकेश महाजन लट्टू, राजीव खोसला, रघुवीर महाजन, गिरीश महाजन, रजनीश महाजन, हनीष महाजन, जयदीप सिंह ठाकुर, गौरव महाजन, अजय सूद, जीवन शर्मा, सुरिंद्र महाजन, डॉ.किरणदीप सलारिया, मंगल सिंह, श्रीमति पिमला सलारिया, सीमा महाजन आदि उपस्थित थे।