समाज सेवक नरेंद्र वालिया की ओर से आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके जिला व्यापार मंडल पठानकोट के अपने महासचिव पद से त्यागपत्र दिया गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेंद्र वालिया ने कहा कि उन्होंने व्यापारियों की बेहतरी एवं समाज भलाई के कार्यों के उद्देश्य से हमेशा मंडल का साथ दिया है, परन्तु उन्हें काफी दिनों से महसूस हो रहा था कि जिला व्यापार मंडल को महासचिव की कोई जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से ऐसे वाक्य सामने आए हैं जिससे वह काफी आहत हुए हैं इसलिए उन्होंने मंडल के अपने महासचिव पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है।