कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए हिदायतों को पुनः सख्ती से जारी करने के आदेश जारी किए हुए हैं और साथ ही मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायतों की पूरी पालना करवाने हेतु पुलिस को भी आदेश जारी किए जा चुके हैं।
इसके साथ ही लोगों को भी अपील की जा रही है कि वह कोरोना के पुनः बढ़ते मामलों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क जरूर पहनें लेकिन इसके बावजूद लोग इन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसा ही अमनदीप अस्पताल पठानकोट में भी देखने को मिला।
जहां आए लोगों की ओर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई और साथ ही अस्पताल मैनेजमेंट की ओर से भी इन नियमों की पालना करवाने के कोई पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिले। लोग वहां एक दूसरे के साथ साथ जुड़ कर बैठे हुए थे और लाइनों की बजाय भीड इक्ट्ठी हुई पड़ी थी। अन्य स्थानों के बजाय अस्पताल में कोरोना संबंधी नियमों की अवहेलना के कारण लोगों में संक्रमण और भी खतरा बन सकता है।
लोगों का कहना है कि अस्पतालों में पहले ही लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं और वहां संक्रमण का खतरा ज्यादा हो सकता है। इसकी तरफ सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।