लुधियाना, जेएनएन, रेलवे के डीजल शेड के पीछे पड़े कबाड़ में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी फैल गई कि इसकी लपटों से दूर से भी आग लगने का पता चल रहा था। इलाका निवासियों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। भारी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।आग लगने के पुख्ता कारण कोई भी अधिकारी नहीं बता रहा, लेकिन चर्चा है कि गुरुपर्व को लेकर आतिशबाजी के दौरान एक हवाई पटाखा उस क्षेत्र में गिरा था। रेल सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर आग लगी है, वहां पर रेलवे इंजन के पुराने डीजल फिल्टर सहित अन्य सामान फेंक दिया जाता है।
बताया जा रहा है कि रेल के इंजन से निकलने वाले पुराने डीजल फिल्टर, एयर फिल्टर सहित अन्य फिल्टर व पुराने डीजल को निकाल कर शेड के पीछे बनी खुली जगह पर फेंक दिया जाता है। उस जगह से पिछले लंबे समय से वेस्ट फिल्टर व समान नहीं हटाया गया जिस कारण वहां पर बड़ी मात्र में वेस्ट समान पड़ा हुआ था।