कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक लेख के मोदी सरकार के उपर किए गए हमलों और आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार जिस तरीके से सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करती थी और अपने खिलाफ उठी आवाज को दबाने की कोशिश करती थी मोदी सरकार वैसा नहीं करती. मुख्तार अब्बास नकवी ने इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्षा और पार्टी के नेताओं से सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस ऐसे लोगों का समर्थन करती है जो देश विरोधी नारे लगाते हैं या देश विरोधी बातें करते हैं। केंद्र मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोनिया गांधी के बयान पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर है लेकिन उसका अहंकार एक्सीलेटर पर है. नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 10 सालों तक मनमोहन सिंह का अपमान किया है, क्या यह शालीनता है. कांग्रेस ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को कुर्सी से हटा दिया, देवेगौड़ा हो गुजराल साहब ऐसे सभी नेताओं का अपमान किया है. नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस कि हमेशा यही सोंच रही है कि सत्ता में या तो हम रहेंगे और अगर हम नहीं रहेंगे तो कोई और रहेगा तो उसके खिलाफ हंगामा करके उसको कुर्सी से हटाने की साजिश रचेंगे।