200 पुलिस मुलाजिम रहेंगे तैनात: राजेन्द्र मनहास(डीएसपी सिटी)
आज विजयदशमी पर्व पर शहर में 15 जगह रावण के पुतले दहन किए जाएंगे।डीएसपी सिटी राजेंद्र मिन्हास ने बताया कि दशहरा कमेटी आयोजकों से एक बैठक की ओर उन्हें डीसी के आदेशों के पालन करने का दिया गया आदेश तथा पटाखों तथा आतिश बाजियों का इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गई। डीएसपी रजिंदर मनहास ने जानकारी देते हुए बताया की शहर में दशहरा पर्व रामलीला ग्राउंड सुंदरनगर, भरौली कलां, नंगल भूर,मामून समेत 15 जगह पर विजयदशमी के उपलक्ष में रावण दहन किया जाएगा। इन सभी जगहों की सुरक्षा के लिए चारों थानों के एसएचओ व 200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं जिसके तहत पीसीआर की टीमें भी विशेष ड्यूटी लगा दी गई है।उन्होंने बताया की दशहरा कमेटी प्रबंधकों को अपील की गई कि अधिक भीड़ इकठी न करें।दुर्गा ज्योति नाटक क्लब दशहरा परशुराम मंदिर ग्राउंड ढांगू रोड में मनाएगी, श्री कृष्णा नाटक क्लब रामलीला ग्राउंड में दशहरा मनाया जाएगा जिसके प्रबंधक पूर्व विधायक अशोक शर्मा ने जानकारी दी की विजयदशमी पर्व रामलीला ग्राउंड में मनाने जा रहे हैं जिसके तहत ग्राउंड के सभी गेट बंद किए जाएंगे ताकि लोगों की भीड़ इकट्ठी ना हो जिसके पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, भरौली कलां स्थित श्री राम नाटक क्लब के प्रधान ठाकुर विजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा के चलते क्लब की ओर से सोमवार को विजयदशमी मनाने का निर्णय लिया गया है।