गत दिनों महावीर नाटक क्लब कोठे मनवाल में रामलीला मंचन के दौरान तोड़फोड़ करके रामलीला की बेअदबी करने और हिंदुओं की आस्था को आघात पहुंचाने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से इसका जोरदार विरोध किया गया इस दौरान पंजाब उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं विभाग मंत्री राहुल शर्मा ने कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के इस मामले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन के दौरान युवकों द्वारा हुड़दंग मचा कर तोड़फोड़ की गई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा उक्त युवकों को हिरासत में नहीं लिया गया है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर पुलिस द्वारा बेअदबी करने वालों को जल्द हिरासत में नहीं लिया गया तो वह इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष करेंगे इस अवसर पर विभाग प्रसार प्रमुख
पंकज एंगरीश, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, अखाड़ा प्रमुख आशु वशिष्ट, सोनू शर्मा, ओम प्रकाश महाजन आदि उपस्थित थे।