मेला दशहरा कमेटी बजरंग नाटक क्लब की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्लब के सचिव अनूप अबू, गौरव महाजन एवं विशाल विक्की ने बताया कि कमेटी की ओर से हर वर्ष नवरात्रों के अवसर पर भगवान श्री राम के भजन संकीर्तन मंदिर परिसर में करते आ रहे हैं और साथ ही रामलीला मंचन एवं दशहरा पर्व भी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए कमेटी की ओर से इस वर्ष दशहरा मेला आयोजित ना करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी हिदायतों का पालन करें। इस अवसर पर क्लब प्रधान रमेश काला, अर्जुन मास्टर, डॉक्टर संजीव, कुलवंत, बिंदी, नवल, पंडित विजय आदि उपस्थित थे