इस समय जहां पूरे देश में लड़कियों को कंजकों के रूप में पूजा जा रहा है, वहीं इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। लुधियाना के भामियां रोड स्थित प्रीत नगर इलाके में एक खाली प्लाट में से नवजन्मी बच्ची बरामद हुई है। सुबह-सुबह जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को लुधियाना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बारे जानकारी देते हुए थाना जमालपुर के ए.एस. आई. जगजीत सिंह ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। उनका कहना है कि प्रीत नगर इलाके की गली नंबर-1 में बच्ची के रोने की आवाज लोगों को मिलने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची को अखबार में लपेट कर झाड़ियों में फैंका गया था। फिलहाल पुलिस इलाके के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के ठीक होने के बाद उसे अदालती आदेशों के बाद में ही बच्चों के आश्रम में भेज दिया जाएगा।