भोआ के अंतर्गत आत्ते गांब नरोट मेहरा में आज आम आदमी पार्टी की एक बैठक का अजोजन शिव कुमार जोगेश्वर की अध्यक्षता में हुई जिस में लाल चंद कटारु चक ओर भूपिंदर सिंह गिल उपस्थित हुए ऑर्डिनेंस बिल को लेकर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन गांव नरोट मेहरा में हुआ उन्होंने कहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों से आज किसान सड़कों पर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं किसान विरोधी बिल बोला उन्हें कहा मोदी सरकार जो लोगों से वादे किए वह अभी तक पूरे नहीं किए सरकार ने दोनों हाथों से लोगों को लूटा है ऑर्डिनेंस बिल को लेकर किसान इस समय सड़कों पर उतर कर सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन व मोदी सरकार के पुतले फूंक रहे हैं उन्हें कहा सरकार को अपने बिल को वापस ले और किसानों को ताकि किसान अपने धरने से उठ सके लालचंद कटारु चक का ने कहा के किसान बचाओ पंजाब बचायो के तहत कि शेत्र में गांव-गांव जाकर बैठ कर कर रहे हैं और लोगों को जागृत कर रहे हैं कि आने वाले 2022 इलेक्शन में आम आदमी पार्टी बहुत भारी बहुमत से जीतेगी और अपनी सरकार बनाएगी इस मौके पर प्रीतम चंद और रोहित नरोत्तम सिंह प्रवीण कुमार सोनू दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे