विधायक अमित विज की देखरेख में वार्ड नं-1 के खानपुर क्षेत्र में सीवरेज व वाटर सप्लाई के कार्य शुरु होने से लोगों की चीर लम्बित समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा है। वार्ड के अधीन पड़ते सुजानपुर रोड़ की गली नंबर-1 के निवासियों की पानी की लीकेज की समस्या के समाधान हेतु कार्य शुरु करवाया गया और साथ ही रंधावा कालोनी में सीवरेज का कार्य शुरु करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता जतिन वालिया ने कहा कि खानपुर के लोगों को पिछले लम्बे समय से मूलभूत सुविधाएं ना मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब विधायक अमित विज के प्रयासों से वार्ड के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा है। जिसके चलते अब वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु वाटर सप्लाई की पाइपें डलवाई जा रही है और पूरे वार्ड में सीवरेज की व्यवस्था करवाई जा रही है। इसके अलावा टूटी गलियों-नालियों का पुन: निर्माण करवाने के अलावा शमशानघाट में विकास कार्य और पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खानपुर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल हो रहा है। इसके लिए उन्होंने विधायक अमित विज का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड के कई लोग उपस्थित थे।