श्री राम नाटक क्लब भरोली कलां की और से मंगलवार की रात्रि चौथे दिन की राम लीला का मंचन किया गया। चौथे दिन सीता सवम्बर ड्रामा पेश किया गया। जिसमें धनुष का चिल्ला चढ़ाने का सीन आकर्षण का केंद्र रहा। नए कलाकारों ने बड़ी मेहनत से सीन को तैयार किया। क्लब के प्रधान ठाकुर विजय सिंह कौहाल, सीनियर वाइस प्रधान इंजीनियर सोम राज व कैशियर स्वर्ण सिंह बल्ल ने कहा कि इस बार क्लब ने 49वें वर्ष में प्रवेश किया है। समूह गांववासियों के सहयोग से क्लब हर वर्ष नवरात्रों पर राम लीला का आयोजन करवा रही है। इस बार कोविड-19 में मिली परमिशन के बाद क्लब जिला प्रशासन की और से जारी की गई गाइडलाइन की पूरी पालना करवा रही है। राम लीला मैदान में आने वाले सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाने तथा मास्क यकीनी बनाने के बाद अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। इस दौरान क्लब के सरप्रस्त ठाकुर नारायण सिंह, विक्रम सिंह, गोपाल दास, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
श्री राम नाटक क्लब बरौली कला की चौथी नाइट में धनुष का चिल्ला चढ़ाने का सीन बना आकर्षण का केंद्र
Bydeepak
Oct 21, 2020