उत्तरप्रदेश की 10 सीट और उत्तराखंड की एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. इसके लिए 9 नवम्बर को मतदान होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामंकन होगा. इन सीटों पर कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश में सपा से 4 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. जिनमे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, डॉ चंद्रपाल, जावेद अली और रवि प्रकाश वर्मा. सपा इन चुनाव में केवल एक सीट ही जीत पाएगी. ऐसे में प्रोफेसर रामगोपाल वर्मा दोबारा से सपा के राज्यसभा के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं. बसपा के राजाराम और वीर सिंह है लेकिन बसपा के पास जरूरी सीट न होने की वजह से उसका कोई भी उम्मीदवार राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकेगा.