नगर व आसपास के एरिया में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं के बाद हरकत में आते हुए थाना डिवीजन नं:2 की पुलिस ने धीरा के पास मुख्य हाइवें पर लगाएं नाके के दौरान तीन युवकों को 696 नशीले कैप्सूलों सहित चोरी के दो मोटरसाइकिलों, तीन एक्टिवा व एक यूपीटर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसकी बाबत जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नं:1 के प्रभारी दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से वाहनों की चैकिंग हेतु धीरा के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान पुलिस पार्टी को यूपीटर नं: पी.बी.35 वाय 6107 पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा किया तो वह पीछे की तरफ भागने लगे,जिनका पीछा करके पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उन्हें रोक लिया तथा तलाशी लेने पर पुलिस को उनसे 696 नशीले कैप्सूल बरामद हुई तथा जब दोपहिया वाहन के कागजात मांगें तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नही कर सके। उन्होंने कहा कि सख्ती से पूछताछ पर उक्त आरोपियों ने बताया कि उक्त यूपीटर चोरी की है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को मौके पर हिरासत में ले लिया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी के दो मोटरसाइकिल व तीन एक्टिवा भी बरामद किए। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान नीरज सैनी निवासी गुरु नानक पार्क मॉडल टाऊन पठानकोट, सिकंदर लाल निवासी मोहटली रैंप डमटाल (हि.प्र), राजन उर्फ प्रिंस निवासी सिरत डमटाल (हि.प्र)के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी नीरज सैनी के खिलाफ पहले ही नशे व चोरी के पांच केस चल रहे है,जबकि अन्य दोनों के खिलाफ भी नशे,चोरी व मारपीट के मामले विभिन्न थानों में चल रहे है। उन्होंने कहा कि आरोपी चोरी किए गए वाहनों का इस्तेमाल नशा सप्लाई करने के लिए करते थे तथा कई बार नशे की खरीद हेतु चोरी किए गए वाहनों को नशा तस्करों के पास गिरवी रख देते थे। इतना ही नही इनकी ओर से कई चोरी किए वाहनों के नंबरों को भी बदलकर उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नं:2 में वाहन चोरी व नशा तस्करी के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है और उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे ओर भी खुलासे हो सके।