इस अवसर पर प्रधान अनुज शर्मा ने बताया कि कोविड 19 के इस दौर मे जिला पठानकोट मे 6 ब्लॉकों मे अब तक कोविड 19 की लगभग 200 से ज्यादा फ्री किट दी गई है,उन्होंने बताया की इस कोविड 19 कि मेडिकल किट मे सेनिटाइजर,मास्क,बुखार की दवाइयां उपलब्ध है। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार,रमेश बनोठ आदि उस्तिथ थे।