लगभग 25 लाख की आएगी लागत ,फंड उपलब्ध करवाने के लिए विधायक अमित विज का किया धन्यवाद मिठाई बांटकर लोगों ने किया ख़ुशी का इजहार
सुंदर नगर में अति पिछड़े इलाके में शिव जी मंदिर के सामने अनुसूचित वर्ग के लोगों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन लगभग 50 वर्ष पुरानी खंडहर बन चुकी धर्मशाला में किया गया जिसमें पूर्व पार्षद विक्रम महाजन मुख्य रूप से पधारे उन्होंने बताया सन 1975 में इस धर्मशाला में दो कमरे बनवाए गए थे जो कि अब जीर्ण अवस्था में है और लोगों की जान के लिए खतरा भी बने हुए हैं इन खंडहर रूपी कमरों को गिरा कर साथ लगती ग्राउंड को भी मिला कर एक बड़े हाल का निर्माण किया जाएगा और एक मिनी पैलेस की तरह उसे संवारा जाएगा ! लाइट, पानी, रंग रोगन, शौचालय आदि सुविधाओं से पूर्ण इसका निर्माण किया जाएगा और इसके लिए जितना भी पैसा लगेगा खर्च किया जाएगा! इसमें अनुसूचित वर्ग की जो भी मांग होगी वह पूरी की जाएगी ! पूरी तरह तैयार होने पर इस मिनी पैलेस का रखरखाव भी अनुसूचित वर्ग को सौंप दिया जाएगा ! इस प्रोजेक्ट के लिए फंड उपलब्ध करवाने के लिए अनुसूचित जाति समाज के लोगों तथा पूर्व पार्षद विक्रम महाजन ने विधायक श्री अमित विज जी का आभार व्यक्त किया! आज विधिवत पूजा पाठ उपरांत पहले चरण में खंडहर रूपी कमरों को ढाहणे का काम शुरू किया गया! इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया ! इस मौके पर जिंदा ,मेजर, सन्नी, राकेश, संसार, सतपाल ,कश्मीर , तराश पाल ,सुनील, जनक ,कमल ,भीमू , मुकेश, यशपाल आदि मौजूद थे।