मोहाली, 13 सितम्बर :- मोहाली में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज यहां कोरोना के 296 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि आज कोरोना से 6 लोगो की मौत भी हुई है। नए पॉजिटिव आने के बाद शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6663 हो गया है और अब तक 134 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके है। मोहाली में अब 2227 एक्टिव केस है। वहीं रहत की खबर है कि 4302 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों में जा चुके है
