पठानकोट 12 सितंबर :- स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के तहत एक राष्ट्र एक राशन कार्ड सेवा शुरू की गई है। इसी के तहत जिला पठानकोट में स्मार्ट राशन कार्ड योजना को सामाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास मंत्री अरूणा चौधरी ने शुरू किया। इसके तहत कार्यक्रम करवाया गया। इस दौरान अरूणा चौधरी ने कहा कि इस नयी योजना के तहत लाभापात्र किसी भी जिले के डिप्पू से राशन ले सकता है। उन्होंने कहा कि करीब 9 लाख परिवार इस योजना के तहत कवर होते थे, लेकिन सरकार की लिस्ट में वह कवर नहीं होते थे। अब इन सभी को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई डिप्पू होल्डर गेहूं को बेच देते थे, लेकिन अब इस योजना के तहत ऐसा होने की गुजांइश नहीं रही है। क्योंकि अब इस स्मार्ट राशन कार्ड की मदद से कोई भी लाभपात्र परिवार किसी भी राज, जिला के किसी भी डिप्पू होल्डर से अपनी गेहूं ले सकता है। इस अवसर पर जिलाधीश संयम अग्रवाल, एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना, नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा, परमपाल सिंह, ,पन्ना लाल भाटिया, राकेश बबली, नितिन लाडी मौजूद रहे।