नरोट मैहरा : मंडी बोर्ड चेयरमैन लखबीर सिंह ने विधायक जोगिदर पाल व डीएम मंडी बोर्ड कुलजीत सैनी के साथ एक बैठक की। विधायक ने कहा कि खस्ताहाल रोड का प्रपोजल बनाया जाए, ताकि उसका शीघ्र पुननिर्माण करवाया जाए। तारागढ़ मंडी को पक्का करवाने के लिए 25 लाख का फंड भी जारी हो चुका है। बैठक के दौरान एमडी मंडी बोर्ड कुलजीत सैनी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो प्रपोजल विधायक द्वारा उन्हें सौंपी गई है उसे जल्द ही अमल में लाकर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर जेई वेद मसीह, शुभम कुमार, अनिल शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
