Bचंडीगढ़ 07 सितंबर पंजाब सरकार काअहम् फैसला शनिवार को नहीं बंद होगी दुकाने मात्र रविवार को ही बंद की जाएंगी दुकाने पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए शनिवार को दुकानें बंद करने का फैसला वापस ले लिया है अब मात्र रविवार को ही लॉकडाउन लगेगा।\
दुकानें सोमवार से शनिवार रात 9 बजे तक खुली रहेगी और रविवार को सम्पूर्ण लोकडाउन होगा जरूरी सामान मेडिसिन करयाना की दुकाने खुली रहेगी ।