पठानकोट, 06 सितंबर – – पठानकोट में कोरोना का कहर जारी है। पठानकोट में आज रविवार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का नया रिकॉर्ड बन चुका है। अभी पठानकोट में 84 नए कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट सामने आई है। इसकी पुष्टि एसएमओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने की। उन्होंने बताया कि अमृतसर से 587 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिसमें से 84 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।सुबह भी 89 लोग पॉजिटिव पाए गए थे इस तरह आज रविवार कुल पॉजिटिव पाए गए केसों की संख्या 173 हो चुकी है।