नारी जाति को कमजोर समझने वाले लोग इस खबर को देखने के बाद उसे कमजोर समझना शायद बन्द कर दें।दरअसल, खबर पंजाब प्रदेश के जालंधर से है।यहां एक लड़की ने अपनी बहादुरी का जो जौहर दिखाया है वह दंग कर देने वाला तो है ही साथ ही एक सबक है उन लोगों के लिए जो औरत जाति को लेकर ये भावना रखते हैं कि वह कुछ नहीं कर सकती, मर्द जाति के सामने टिक नहीं सकती।जालंधर की इस लड़की ने जो मर्दानीगीरी दिखाई है वो अन्य लड़कियों में हिम्मत पैदा करने वाली है।
बतादेंकि, जालंधर की इस बहादुर लड़की की उम्र महज 15 साल है औऱ यह क्लास 8 की स्टूडेंट है।बात यूँ है कि यह लड़की ट्यूशन पढ़कर अपने घर को जा रही थी।इसी दौरान बाइक सवार दो युवक इसका पीछा करने लगे यानि इसके पीछे अपनी बाइक लेकर चलने लगे।जहां यह देखकर लड़की ने अपने बैग से मोबाइल निकाला और अपने पापा को फ़ोन करने लगी।लड़की ने नंबर डायल ही किया था कि इतने में उसके पीछे- पीछे आ रहे बाइक सवार युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग खड़े हुए।जहां मोबाइल छिनने के बाद लड़की रोने या वहीं खड़े होकर पकड़ो पकड़ो चिल्लाने नहीं लग गई।वह फटाफट बाइक सवार युवकों के पीछे दौड़ी और उन्हें पकड़ने की कोशिश करने लगी।लड़की ने बाइक सवार युवकों को कई बार पकड़ा लेकिन ये पूर्णता पकड़ में नहीं आ रहे थे।बार-बार लड़की की पकड़ से छूटकर भाग जा रहे थे लेकिन लड़की हार नहीं मान रही थी।
पकड़ने के दौरान लड़की पर झपटमार युवक ने तेजधार हथियार से किया हमला….
झपटमार दोनों युवक में एक युवक तो बाइक चला रहा था और एक उसके पीछे बैठा हुआ था जिसने लड़की से उसका मोबाइल छीना था।मोबाइल छीनने वाले झपटमार युवक को लड़की बार बार पकड़कर रोड पर गिरा ले रही थी।जहां खुद को लड़की के चंगुल में फंसता देख झपटमार युवक ने लड़की पर तेजधार हथियार से एक के बाद एक कई वार किए।परन्तु लड़की कहां पीछे हटने वाली थी।वह तेजधार हथियार के वारों के बाद भी भिड़ीं पड़ी थी।आखिरकार लड़की ने झपटमार युवक को पस्त कर दिया और उसे भागने नहीं दिया।हालांकि, बाइक चलाने वाला झपटमार युवक मौके से भाग निकला।
इधर, अब झपटमार युवक जहां पुलिस की गिरफ्त में है।वहीं, लड़ाई लड़ते हुए लड़की काफी घायल हुई है।झपटमार युवक ने तेजधार हथियार से जितने भी वार किए,गनीमत रही कि उनसे लड़की के सिर, गले, पेेेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।नहीं तो लड़की की जिंदगी को खतरा हो सकता था।सारे के सारे वार एक ही हाथ में लगे हैंं फिलहाल, लड़की के हाथ का उपचार चल रहा है।